लखनऊ के एक स्कूल में गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल जैसी घटना होने से हड़कंप मच गया। बुधवार को शहर के अलीगंज स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र रितिक को टॉयलेट में बंधक बनाकर चाकू से हमला कर दिया गया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल छात्र अस्पताल में भर्ती है. पुलिस को दिए गए अपने बयान में रितिक ने जूनियर सेक्शंन की एक छात्रा पर आरोप लगाया है। उसने कहा कि छात्रा ही उसे टॉयलेट ले गई और दुपट्टे से दोनों हाथ बांधकर चाकू से उस पर कई वार किए। छात्र जब चीखने लगा तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और लहूलुहान हालत में ही उसे टॉयलेट में बंद कर भाग गई।
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét