पाकिस्तान से आ रही खबरों की मानें तो तीसरी बार भी इमरान की शादी मुश्किलों के घेरे में है. एक उर्दू अखबार ने रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि उनकी तीसरी पत्नी और आध्यात्मिक मार्गदर्शक बुशरा मनेका एक महीने पहले ही इस्लामाबाद स्थित उनके घर से जा चुकी हैं. जब से उस घर में इमरान के पालतू कुत्तों की वापसी हुई है तब से शादी टूटने की अफवाहों को और बल मिल रहा है. इससे पहले कहा गया था कि इमरान की नई पत्नी ने उन पालतू कुत्तों को घर से बाहर निकाल दिया था.
इमरान खान की तीसरी शादी भी खतरे में ! || Newstimesindia imran khan cantante
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét